समिति का उद्देश्य

  • समाज में आपस में प्रेम और मेल-जोल बढ़ाना तथा समाज के हित एवं प्रगति के लिये प्रयत्न करना। 
  • समाज में हर प्रकार की शिक्षा हेतु सभी स्तरों पर प्रोत्साहन देना, मार्गदर्शन करना एवं आर्थिक सहयोग देना। 
  • समाज में धार्मिक, नैतिक, आध्यात्मिक, सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, बौद्धिक, मानसिक एवं शारीरिक उत्थान हेतु प्रयत्न करना।
  • समाज के अधिकारों की रक्षा करना।
  • समाज के आर्थिक एवं शारीरिक रूप से कमजोर, दीर्घकालिक रोगग्रस्त, असहाय एवं वृद्ध व्यक्तियों की यथासम्भव सहायता करना एवं उन्हें स्वावलम्बी बनाने हेतु प्रयत्न करना।
  • समिति की चल एवं अचल सम्पत्ति का उचित प्रबन्ध, सुरक्षा एवं रख-रखाव करना, क्रय, विक्रय या किराये पर देना तथा उसे उचित प्रकार से समिति के हित में तथा समिति के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु प्रयोग में लाना।
  • समिति के  न्यासों/निधियों एवं भविष्य में प्राप्त होने वाले अनुदानों का समुचित प्रबन्ध करना।
  • देश एवं समाज कल्याण हेतु जागृति उत्पन्न करना एवं इस उद्देश्य हेतु योजनाऐं बनाना, सेवा करना, उनको कार्यान्वित करना तथा समिति के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु धन एवं सम्पत्ति एकत्रित करना।
  • समाज के सर्वोमुखी विकास हेतु राज्यं में विभिन्न स्थानों पर कार्यरत स्थानीय संस्थाओं को संगठित करना तथा जिन स्थानों पर समुचित संख्या में भार्गव परिवार रहते हैं वहाँ स्थानीय समितियों की स्थापना हेतु स्थानीय परिवारों को प्रेरित करना। स्थानीय समितिं को सम्बद्धता प्रदान कर विभिन्न स्थानीय समितिं के संविधान, कार्यक्रमों तथा समिति के उद्देश्यों के परिपालन में एकरूपता लाना। 
  • उपरोक्त उद्देश्यों की पूर्ति हेतु यथोचित नीति निर्धारण करना तथा उनकी अनुपालना हेतु आवश्यकतानुसार समय-समय पर कार्य संहिता बनाना एवं दिशा निर्देशों में परिवर्तन करना।
  • समिति के धन का निवेश उसकी पूर्ण सुरक्षा एवं अधिक से अधिक आय को दृष्टिगत रखते हुए समिति की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करना।
     

Member Register At सर्व भार्गव एकता एवम् विकास समिति

कार्यकारिणी

श्री मुकेश कोठारी पुत्र श्री बनवारी लाल भार्गव
[अध्यक्ष ]

श्री सुभाष चन्द्र पुत्र श्री झंडू राम भार्गव पोद्दार गेट नवलगढ़ झुंझुनू 8890216111
[सचिव ]

श्री राजेंद्र जोशीपुत्र श्री रामेश्वर प्रसाद जोशी म्युनिसिपल कॉलोनी माउंट आबू सिरोही राजस्थान
[कोषाध्यक्ष]

श्री जयंती लाल जोशीपुत्र श्री श्याम लाल जोशी 25 कृष्णा नगर पाली मारवाड़ राजस्थान
[संयोजक पाली ]

श्री मनोज कुमार जोशी
[जिलाध्यक्ष सिरोही]

View All...
Our Achievers